अनजाने लोग भी हमें बहुत कुछ सिखा जाते हैं,
आप उलझन में हो और वो बिन कहे सुलझा जाते हैं।
यूं तो कोई भी कहीं भी ज्ञान दे देता है,
किंतु जो समय पर साथ न दे, उसे जग झूठा कहता है।
बच्चे, बड़े, बुजुर्ग सब हमें कुछ न कुछ बता देते हैं,
अगर ध्यान से सुनो तो वो भी हमें सिखा देते हैं।
ज़रूरी नहीं कि आप चाहो तभी आपको सब मिले,
लोगों की बातों पर विचार कर के भी आपको हल मिले।
कभी-कभी निर्जीव भी हमें जीवन का पाठ पढ़ाता है,
कठिन से कठिन क्षण से हमें गुज़रना सिखाता है।
*****